November 13, 2025

कछौना की ज्योतिषाचार्य अंजली को बिजनौर बीएसए ने सम्मानित किया

हरदोई जनपद के कछौना नगर की प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य अंजली को बिजनौर जिले में आयोजित एक शैक्षणिक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। बिजनौर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) ने ज्योतिष विद्या पर उनके प्रभावी उद्बोधन की सराहना करते हुए उन्हें स्मृति-चिन्ह और पुष्पगुच्छ भेंट किया। अंजली इससे पहले भी ज्योतिष शास्त्र पर लिखे गए अपने शोध-पत्र के लिए प्रशंसा बटोर चुकी हैं।

ads

ज्योतिषाचार्य अंजली, कछौना नगर के आयुर्वेदाचार्य और योग प्रशिक्षक डॉ. दीपक भारती की पत्नी हैं। जहां एक ओर अंजली ज्योतिष और अध्यात्म के जरिए समाजहित में कार्य कर रही हैं, वहीं उनके पति आयुर्वेद और योग को बढ़ावा देकर राष्ट्र सेवा में योगदान दे रहे हैं। यह दंपति शिक्षा और परंपरागत ज्ञान दोनों को आधुनिक समाज तक पहुँचाने का प्रयास कर रहा है।

गौरतलब है कि अंजली ने लखनऊ विश्वविद्यालय से ज्योतिष शास्त्र में मास्टर्स डिग्री हासिल की है। अपने बैच में उन्होंने 92.67% अंकों के साथ टॉप किया था। उनके शोध-पत्र को विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा भी सराहा गया। साथ ही, उन्होंने हरिद्वार स्थित गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से भी उच्च शिक्षा प्राप्त की है।

देश-विदेश में हजारों लोग अंजली से ज्योतिष परामर्श ले चुके हैं। अपने ज्ञान और शोध कार्यों के चलते उन्हें लगातार सम्मान और सराहना मिल रही है। बिजनौर में मिला यह सम्मान उनके अध्यात्म और शिक्षा क्षेत्र में योगदान को और मजबूती प्रदान करता है।

📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link

Related Post