बहराइच। रिसिया थाना क्षेत्र में कई वर्षों से तैनात हेड कांस्टेबल विजयेंद्र कुमार को लेकर स्थानीय लोगों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि वह क्षेत्र में सक्रिय खनन माफियाओं से मिलकर अवैध खनन करा रहे हैं और क्षेत्र की जनता से वसूली कर अपनी संपत्ति बढ़ा रहे हैं।
क्षेत्रीय निवासी तीरथ राम ने बताया कि हेड कांस्टेबल की तैनाती के कारण खनन माफियाओं के साथ उसके अच्छे संबंध बन गए हैं। आरोप है कि वह निरीह लोगों को परेशान करके, फर्जी मुकदमे और धमकियों के माध्यम से अवैध वसूली करता है। इसके अलावा, अवैध खनन के कारण राज्य सरकार को राजस्व का भारी नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस कर्मी ने मुस्लिम समुदाय सहित अन्य लोगों से मिलकर कई आपराधिक गतिविधियों में भाग लिया है।

तीरथ राम ने बताया कि 18 नवंबर 2024, 7 जनवरी 2025 और 30 जून 2025 को उच्च अधिकारियों को इस संबंध में प्रार्थना पत्र और ऑनलाइन शिकायत भेजी गई थी। शिकायत के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिससे हेड कांस्टेबल का हौसला बढ़ गया है और वह क्षेत्र की गरीब जनता के साथ अन्याय जारी रख रहा है।
इस मामले में रिसिया के पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि उनके पास इस तरह की कोई शिकायत नहीं है। उन्होंने बताया कि यदि कोई शिकायत आती है तो जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। वहीं शिकायतकर्ता का कहना है कि उन्होंने डीआईजी, आईजी, एडीजी, डीजीपी और मुख्यमंत्री तक ऑनलाइन शिकायत भेजी है और अब उच्च अधिकारियों से गोपनीय जांच की मांग की जा रही है।
📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति और कानूनी मामलों की ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link