GLOBE

अवैध मदरसे के बाथरूम से 40 नाबालिग लड़कियां बरामद, हड़कंप

बहराइच। जिले के पयागपुर थाना क्षेत्र से बड़ा मामला सामने आया है। यहां पटिहाट गांव में अवैध रूप से संचालित एक अवैध मदरसा बहराइच में पुलिस और प्रशासन ने छापा मारा। छापेमारी के दौरान मदरसे के बाथरूम से 40 नाबालिग लड़कियां बरामद की गईं। ग्रामीणों की शिकायत पर बुधवार शाम एसडीएम अश्विनी कुमार पांडे पुलिस फोर्स और महिला पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे।

ads

शुरुआत में तलाशी के दौरान कोई बच्ची दिखाई नहीं दी, लेकिन जब पुलिस ने बाथरूम की जांच कराई तो तीन अलग-अलग बाथरूम से 40 लड़कियां बाहर निकलीं। सभी डरी-सहमी हालत में थीं और रो रही थीं। प्रशासन ने बच्चियों से पूछताछ की, लेकिन वे भय के कारण कुछ बता नहीं सकीं।

मामले में खुलासा हुआ कि मदरसा बिना किसी वैध कागजात के संचालित हो रहा था। संचालक खलील अहमद ने अधिकारियों को अंदर जाने से रोकने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद तलाशी ली गई। कार्रवाई के दौरान वह मौके से भाग गया, हालांकि बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में वह मदरसे के संचालन से जुड़े वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका।

फिलहाल प्रशासन ने सभी बच्चियों को संचालक की सुपुर्दगी में दिया है ताकि उसकी जवाबदेही तय रहे। साथ ही जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो. खालिद को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एसडीएम ने बताया कि विस्तृत जांच के बाद ही यह साफ हो सकेगा कि बच्चियां वहां कैसे और क्यों रखी गई थीं।

इस घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से मदरसे की गतिविधियां संदिग्ध थीं, लेकिन प्रशासन को इसकी जानकारी अब जाकर मिली। पुलिस और प्रशासन पूरे मामले को गंभीरता से जांच रहे हैं।

📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link

Exit mobile version