November 13, 2025

यूपी के 31 अस्पतालों को 10.74 करोड़ की सौगात

लखनऊ। प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। यूपी अस्पताल उपकरण जल्द ही 31 जिलों के सरकारी अस्पतालों में स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए 10.74 करोड़ रुपये की प्रशासकीय और वित्तीय स्वीकृति दी गई है। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि आधुनिक उपकरणों की उपलब्धता से रोगियों को उच्च कोटि का इलाज अपने ही जिले में मिल सकेगा।

ads

प्रदेश सरकार लगातार सरकारी अस्पतालों को अपग्रेड करने का काम कर रही है। इस बजट से खरीदे जाने वाले आधुनिक उपकरण जांच और उपचार को आसान बनाएंगे। डिप्टी सीएम ने कहा कि इससे रोगियों को बड़े शहरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मरीजों का समय, आवागमन का खर्च और ठहरने की समस्या कम होगी। साथ ही बड़े अस्पतालों पर रोगियों का दबाव भी घटेगा।

वाराणसी, फिरोजाबाद, बदायूं, कासगंज, उरई, बागपत, अमेठी, औरेया, सीतापुर, अयोध्या, मथुरा, बुलंदशहर, मऊ, बांदा, जालौन, मैनपुरी, महाराजगंज, भदोही, झांसी, बाराबंकी, मेरठ, फर्रुखाबाद, आजमगढ़, लखीमपुर खीरी, हरदोई, जौनपुर और लखनऊ के चार अस्पतालों को इस योजना से सीधा लाभ मिलेगा।

इन जिलों में आधुनिक उपकरण मिलने से स्वास्थ्य सेवाओं का स्तर और बेहतर होगा। खासकर ग्रामीण और छोटे कस्बों से आने वाले मरीजों को तुरंत उपचार की सुविधा मिलेगी।

📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link


            
    

Related Post