सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ने झारखंड के मोस्ट वांटेड नक्सली उमेश खेरवार उर्फ नगीना को सोनभद्र से गिरफ्तार कर लिया है। इस नक्सली पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
नगीना, प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी) का सब जोनल कमांडर है। झारखंड के पलामू, गढ़वा और लातेहार जिलों में 25 से अधिक नक्सली वारदातों में इसकी तलाश थी। सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई कई मुठभेड़ों में यह शामिल था।

हाल ही में, 14 सितंबर को पलामू के मनातू में हुई मुठभेड़ में भी वह मौजूद था, जिसमें एक अन्य इनामी नक्सली मुखदेव यादव मारा गया था और दो जवान शहीद हुए थे। हालांकि, उस समय नगीना भाग निकलने में कामयाब रहा था।
एटीएस सूत्रों के मुताबिक, नगीना हमेशा एके-47 जैसे खतरनाक हथियार से लैस रहता था और बेहद खूंखार माना जाता है। गिरफ्तारी के बाद, एटीएस और खुफिया एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं। यह भी बताया गया है कि फरार होने के दौरान नगीना कुछ समय के लिए लखनऊ में भी छिपा रहा था। उसकी गिरफ्तारी की सूचना झारखंड पुलिस को दे दी गई है।