
नगीना। मध्य प्रदेश की पीएचडी स्कॉलर और सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. रोहिणी घावरी ने आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर गंभीर आरोप लगाते हुए आत्महत्या की धमकी दी है। बुधवार को रोहिणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक के बाद एक कई पोस्ट लिखकर चंद्रशेखर पर फिर से आरोप लगाए।

चंद्रशेखर और रोहिणी की फाइल फोटोउन्होंने लिखा, “आप सबको मेरा अंतिम अलविदा, आज ही तेरे नाम का जहर खाऊंगी।”इससे पहले रोहिणी ने चंद्रशेखर पर तीन साल तक चले रिश्ते में धोखा देने और जिंदगी बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) में शिकायत दर्ज कराई थी। अब उन्होंने भाजपा पर चंद्रशेखर को बचाने का आरोप लगाया है। यह घटनाक्रम सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सोशल साइट एक पर हो रहे संग्राम की एक झलक-


https://x.com/DrRohinighavari/status/1970734568509444522?t=_A4YedYPieViGLDPxKXyyA&s=19
