रायबरेली। जिले के परिषदीय विद्यालयों की हकीकत जानने और शिक्षा गुणवत्ता का जायजा लेने के लिए बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) राहुल सिंह ने बछरावां ब्लॉक के विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बीएसए ने बच्चों के साथ मिलकर मिड-डे मील (MDM) का स्वाद भी लिया और भोजन की गुणवत्ता की जांच की।

बीएसए ने कम्पोजिट विद्यालय नीमटीकर में बच्चों के साथ तहरी का स्वाद लिया। भोजन की गुणवत्ता बेहतर पाए जाने पर रसोइया की प्रशंसा की गई। इसके अलावा उन्होंने बच्चों से अंग्रेजी में गिनती सुनकर उनकी सीखने की क्षमता की समीक्षा की। विद्यालय में नामांकित 329 छात्रों में केवल 166 छात्र उपस्थित पाए गए, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई और छात्र संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।
बीएसए ने शिक्षकों से प्रतिदिन कार्य योजना बनाने और निपुण लक्ष्य के अनुसार पढ़ाई पर ध्यान देने को कहा। निरीक्षण के दौरान यह भी सामने आया कि कम्पोजिट विद्यालय नीमटीकर में अनुदेशक पूजा 18 सितंबर से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित थीं। प्रधानाध्यापक के सीसीएल पर होने के बावजूद चार्ज हस्तांतरण नहीं किया गया था। बीएसए ने प्रक्रिया को पूरा करने का निर्देश दिया।
शिक्षकों ने बताया कि सफाईकर्मी नहीं आता, जिसके चलते परिसर की साफ-सफाई पर असर पड़ रहा है। बीएसए ने अधिकारियों से संपर्क कर सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा कस्तूरबा विद्यालय हरचंदपुर का निरीक्षण भी किया गया, जहां बच्चों की पढ़ाई, हॉस्टल और भोजन व्यवस्था का जायजा लिया गया। रसोईघर में साफ-सफाई के निर्देश भी दिए गए।
बीएसए राहुल सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि शिक्षा गुणवत्ता और विद्यालयों के आवरण को बेहतर बनाने के लिए खण्ड शिक्षाधिकारियों को लगातार निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि जहां भी कमियां हों, उन्हें तुरंत दूर किया जाएगा ताकि बच्चों के पठन-पाठन का माहौल बेहतर बनाया जा सके।
📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link