GLOBE

रूठे-रूठे से आजम खान नजर आते हैं

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान 23 महीने बाद जेल से रिहा हो गए हैं। कल 24 सितंबर को जेल से छूटने के बाद, वे सीधे रामपुर स्थित अपने आवास पहुंचे। जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा, “अभी तो मुझे ये सोचने का भी मौका नहीं मिला है। पहले मैं 27 महीने जेल में रहा, तब भी छोटा आदमी था।

अब चार महीने कम, 23 महीने जेल में रहा, तब भी मैं छोटा ही आदमी हूं।”सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से बातचीत के सवाल पर आजम खान ने कहा, “वह बड़ी पार्टी के बड़े नेता हैं। मेरे जैसे छोटे आदमी के लिए बात करेंगे तो उनका बड़प्पन है।”

बसपा में शामिल होने पर बोले मैं बिकाऊ नहीं

बसपा में शामिल होने की अटकलों पर उन्होंने कहा, “मेरे पास एक चरित्र नाम की चीज है। इसका मतलब यह नहीं कि हम बिकाऊ माल हैं। यह हमने साबित कर दिया है।” उन्होंने आगे कहा कि लोग उनसे प्यार और इज्जत करें, बस यही काफी है।अखिलेश यादव से दूरी के सवाल पर आजम खान ने कहा, “आग मत लगाओ।” अखिलेश यादव का फोन आने के सवाल पर उन्होंने कहा, “मुझे सिर्फ एक ही नंबर याद था, वो मेरी बीवी का था। वो भी मैं भूल गया। 5 साल में मोबाइल चलाना भी भूल गया।”रामपुर और सैफई के बीच सब कुछ ठीक होने के सवाल पर भी आजम खान ने “आग न लगाओ” कहकर जवाब दिया। उन्होंने एचटी हसन के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें हसन ने कहा था कि वे मिलने नहीं जाएंगे, आजम बुलाएंगे तो जरूर जाएंगे। इस पर आजम खान ने कहा, “मेरी हैसियत नहीं है। वो मेरे बड़े भाई हैं। मैं अपने यहां ही टिकट नहीं दिलवा सका, उनका टिकट कैसे कटवा सकता हूं। वो हमारे लीडर हैं।”

Exit mobile version