GLOBE

उत्तराखंड कैबिनेट बैठक: महक क्रांति नीति को मिली मंजूरी

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी। बैठक में कुल 6 प्रस्ताव पारित हुए, जिनमें सबसे महत्वपूर्ण रहा उत्तराखंड कैबिनेट निर्णय के तहत “महक क्रांति नीति” को मंजूरी।

प्रदेश में लंबे समय से इस नीति को लेकर चर्चा चल रही थी। इसका मुख्य उद्देश्य सगंध फसलों (Aromatic Crops) के उत्पादन को बढ़ावा देना और इनके उपयोग को प्रोत्साहित करना है। सरकार का मानना है कि इस नीति से न केवल किसानों की आमदनी बढ़ेगी, बल्कि उत्तराखंड को सगंध खेती के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान भी मिलेगी।

गौरतलब है कि सौगंध पौधा केंद्र की ओर से लगातार शोध कार्य किए जा रहे हैं। हाल ही में तिमरु पौधे से परफ्यूम तैयार किया गया, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सराहा। इसी पृष्ठभूमि में सरकार ने यह कदम उठाया है।

मंत्रिमंडल के फैसले के अनुसार, “महक क्रांति नीति” में सगंध खेती को प्रोत्साहित करने, किसानों को तकनीकी सहायता देने और उत्पादों के बाजार उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया जाएगा। सरकार की योजना है कि पहाड़ी क्षेत्रों में इस खेती को बड़े पैमाने पर बढ़ाया जाए, ताकि वहां के किसानों को वैकल्पिक आय का साधन मिल सके।

ads

विशेषज्ञों का मानना है कि इस नीति से प्रदेश में ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। साथ ही, अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्राकृतिक सुगंधित उत्पादों की बढ़ती मांग का लाभ भी राज्य को मिलेगा।

📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link


	
Exit mobile version