लखनऊ। ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल ट्रेड शो में उत्तर प्रदेश की बदलती तस्वीर भी नजर आएगी। इस दौरान जल जीवन मिशन के स्टॉल में स्वच्छ सुजल गांव प्रदर्शनी लगाई जाएगी। यह प्रदर्शनी हॉल नंबर-7 के 496 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में तैयार की जा रही है। इसके जरिए दर्शक देख सकेंगे कि हर घर नल योजना ने ग्रामीण जीवन को किस तरह बदल दिया है।

प्रदर्शनी में यह भी बताया जाएगा कि पीने के पानी की समस्या का समाधान होने के साथ-साथ इस योजना ने स्थानीय लोगों को रोजगार कैसे दिया है। जल जीवन मिशन के मीडिया सलाहकार राधाकृष्ण त्रिपाठी ने कहा कि स्वच्छ सुजल गांव यूपी के ग्रामीण विकास की कहानी को विश्व पटल पर प्रस्तुत करेगा। अब तक 2.41 करोड़ से अधिक ग्रामीण परिवारों को फंक्शनल हाउसहोल्ड टैप कनेक्शन उपलब्ध कराए जा चुके हैं।
नया-पुराना बुंदेलखंड का मॉडल
प्रदर्शनी में दर्शकों के लिए “नया और पुराना बुंदेलखंड” प्रोटोटाइप भी होगा। इसमें 2019 से पहले के बुंदेलखंड और 2025 के बदलते बुंदेलखंड की तस्वीर दिखाई जाएगी। इस मॉडल में बताया जाएगा कि कैसे जल जीवन मिशन से गांवों का कायाकल्प हुआ, महिलाओं को रोजगार मिला और पलायन में कमी आई।
फोटो गैलरी में विकास की झलक
स्वच्छ सुजल गांव में फोटो गैलरी भी बनाई जा रही है। इसमें तस्वीरों के जरिए यह दर्शाया जाएगा कि हर घर तक नल कनेक्शन पहुंचाने की यात्रा कैसी रही और किस तरह चुनौतियों को पार किया गया।
युवाओं के लिए आकर्षण
प्रदर्शनी का एक बड़ा आकर्षण युवाओं के लिए सेल्फी प्वाइंट और गेमिंग जोन होगा। सेल्फी प्वाइंट पर युवा यादें संजो पाएंगे, जबकि गेमिंग जोन में वे सीखेंगे कि जल संरक्षण और सेहत के लिए शुद्ध जल क्यों जरूरी है।
यह प्रदर्शनी न केवल उत्तर प्रदेश की ग्रामीण प्रगति को दर्शाएगी बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य की नई पहचान भी बनाएगी।
📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link