November 13, 2025

रीजनल रेड रिबन क्विज: कुशीनगर के छात्रों ने दिखाया दम, यूपी-बिहार को मिला चौथा स्थान

कुशीनगर: राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के तहत आयोजित रीजनल रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता में कुशीनगर के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय इंटर कालेज पडरौना के छात्र सूर्यांश कश्यप और प्रियांसी गुप्ता ने 22 सितंबर 2025 को पटना के गांधी टॉवर में आयोजित इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की ओर से भाग लिया।

प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश और बिहार के छात्रों को संयुक्त रूप से चौथा स्थान मिला। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तेलंगाना, द्वितीय छत्तीसगढ़ और तृतीय स्थान उड़ीसा के छात्रों को प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता में बिहार, गुजरात, दादरा नगर हवेली एवं दमन दीव, झारखंड, छत्तीसगढ़ और उड़ीसा राज्य के विजेता भी शामिल हुए।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. एस. एन. त्रिपाठी ने बताया कि कुशीनगर के ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों ने अपने प्रतिभा और लगन से कान्वेंट स्कूलों के छात्रों को कड़ी टक्कर दी। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता न केवल ज्ञान और प्रतिभा बढ़ाने का माध्यम है, बल्कि युवाओं में एचआईवी-एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने का भी अवसर प्रदान करती है।

बीआईसी ग्रुप के चेयरमैन एन. पी. कुशवाहा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है और छात्रों को उचित संसाधन मिलें तो वे हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को एचआईवी-एड्स की सही जानकारी, रोकथाम और उपचार के बारे में शिक्षित करना है, जिससे स्वच्छ और स्वस्थ भारत का लक्ष्य प्राप्त हो सके।

📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link

Related Post