November 13, 2025

मध्य प्रदेश के 13 सरकारी मेडिकल कॉलेज में सीनियर रेजिडेंट के 354 नए पद मंजूर

लालगंज बाईपास मार्ग 6 साल बाद शुरू, यातायात सुगम हुआ
...

भोपाल:
मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के 13 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सीनियर रेजिडेंट के 354 नवीन पदों के सृजन को मंजूरी दी है। यह निर्णय मंत्रिपरिषद द्वारा लिया गया और इसका उद्देश्य राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग के मापदंडों के अनुसार चिकित्सा महाविद्यालयों की गुणवत्ता और शिक्षा मानकों को बनाए रखना है।

ads
ads

इन पदों का सृजन नॉन-क्लीनिकल और पैरा-क्लीनिकल संकायों में किया गया है। यह कदम छात्रों को बेहतर प्रशिक्षण देने और अस्पतालों में पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

इन मेडिकल कॉलेजों में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, सतना, विदिशा, रतलाम, खंडवा, शहडोल, शिवपुरी, दतिया और छिंदवाड़ा शामिल हैं। अधिकारियों का कहना है कि नए पदों से इन कॉलेजों में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का स्तर बढ़ेगा और छात्रों को आधुनिक चिकित्सा प्रशिक्षण उपलब्ध होगा।

📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link


            
    

Related Post