GLOBE

अलीगढ़-कानपुर हाईवे पर भीषण हादसा: कार-कैंटर की टक्कर में चार लोग जिंदा जले

अलीगढ़: अलीगढ़-कानपुर हाईवे पर गोपी ओवरब्रिज के पास मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करते हुए सामने से आ रहे कैंटर से जा टकराई, जिससे दोनों वाहनों में आग लग गई। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में कार सवार तीन लोग और कैंटर का चालक शामिल हैं।

​जानकारी के अनुसार, हादसा सुबह लगभग 5:45 बजे अकराबाद क्षेत्र में हुआ। बताया जा रहा है कि कार तेज रफ्तार में थी और उसका अचानक टायर फट गया, जिससे वह बेकाबू हो गई। हालांकि, हादसे का दूसरा संभावित कारण चालक को नींद आना भी माना जा रहा है। कार एटा से अलीगढ़ की तरफ जा रही थी, जबकि कैंटर अलीगढ़ से एटा की ओर आ रहा था।

​प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर के बाद तेज धमाका हुआ। एक राहगीर ने तत्परता दिखाते हुए कार सवार एक व्यक्ति को खींचकर बाहर निकाल लिया, जिससे उसकी जान बच गई। इसके तुरंत बाद ही दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही एसपी देहात और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब 20-25 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

​आग बुझने के बाद पुलिस ने देखा कि शवों के केवल कंकाल ही बचे थे। पुलिस ने सभी शवों को बॉडी बैग में डालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अभी तक किसी भी मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है। मौके पर एसपी देहात अमृत जैन सहित आसपास के कई थानों का पुलिस बल मौजूद रहा।

​इस बीच, बहराइच में हुए एक अन्य सड़क हादसे में दो महिलाओं सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत की खबर भी मिली है।

Exit mobile version