November 13, 2025

राजभर की तबीयत अचानक खराब, बृजेश पाठक भी पहुंचे देखने

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की तबीयत अचानक खराब हो गई है। उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रविवार को उन्हें रक्तचाप (BP) और हृदय संबंधी परेशानी महसूस हुई, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें स्ट्रोक अटैक आया था। अस्पताल में उनकी सिटी स्कैन और खून की जांच सहित कई टेस्ट किए गए हैं।डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी उनका हालचाल जानने उनके आवास पहुंचे। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही है।

Related Post