November 13, 2025

10 वारंटी गिरफ्तार, नसीराबाद पुलिस की दबिश में पूरा परिवार हवालात में

रायबरेली। पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह के निर्देशन में नसीराबाद पुलिस ने वांछित और वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान में बड़ी सफलता हासिल की। सोमवार को दबिश के दौरान कुल 10 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें एक ही परिवार के कई सदस्य भी शामिल थे। सभी आरोपियों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों में गढ़ा गांव निवासी तेजभवन, रामभवन और ललित कुमार पुत्रगण सहदेव, तथा तेजभवन का पुत्र सुरदीप प्रमुख हैं। इसके अलावा, दीपक पुत्र ओमप्रकाश और ओमप्रकाश पुत्र रामप्यारे निवासी पूरे दुर्गन मजरे कुंवरमऊ भी शामिल हैं। हरिजन कालोनी, कस्बा नसीराबाद के सलीम, अलीम और सुफियान पुत्रगण अब्दुल वहीद को भी पुलिस ने पकड़ा। इसी क्रम में सुन्दरा उर्फ सुन्दरिया पत्नी रामधनी कोरी निवासी महमूदअली का पुरवा को भी गिरफ्तार किया गया।

नसीराबाद पुलिस टीम की इस सामूहिक कार्रवाई ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। लगातार फरार चल रहे वारंटियों की गिरफ्तारी को कानून-व्यवस्था की दिशा में अहम सफलता माना जा रहा है। पुलिस ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य अपराधियों के खिलाफ कड़ा संदेश देना और स्थानीय सुरक्षा को मजबूत बनाना है। गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link

Related Post