November 14, 2025

काकोरी में गरीब परिवार से 70 हजार की वसूली, पति पर झूठा चोरी का आरोप

लखनऊ। काकोरी थाना क्षेत्र से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। लोखरिया खेड़ा मजरा शिवरी की रहने वाली रामरति ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके पति दिलीप पर झूठा चोरी का मामला थोपकर उनसे 70 हजार रुपये जबरन वसूले गए। पीड़ित परिवार मजदूरी कर जीवन-यापन करता है और अब न्याय के लिए भटक रहा है।

रामरति का आरोप है कि 13 अगस्त 2025 को गांव शिवरी निवासी रामखेलावन उर्फ नक्का ने अपनी स्प्लेंडर बाइक (UP 32 PJ 0190) की चोरी का झूठा आरोप उसके पति दिलीप पर लगाया। इसके बाद दिलीप को घर में बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा गया। जान बचाने के लिए परिवार से 70 हजार रुपये वसूले गए।

ads
ads

हैरानी की बात यह है कि वही स्प्लेंडर बाइक बाद में दुबग्गा क्षेत्र में एक अन्य व्यक्ति के यहां रामखेलावन के कब्जे से बरामद हुई। जब रामरति ने अपने रुपये लौटाने की मांग की, तो विपक्षी ने न केवल पैसे लौटाने से इनकार किया बल्कि उल्टा उसे और उसके पति को जान से मारने व जेल भेजने की धमकी दी।

रामरति का कहना है कि 18 अगस्त को उसने पूरी घटना की लिखित शिकायत काकोरी थाने में दी थी, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई। घुरघुरी तालाब चौकी इंचार्ज पर भी मामले को टालने का आरोप लगाया गया है। थक-हारकर अब पीड़िता ने पुलिस उपायुक्त पश्चिम को लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़ित परिवार बेहद गरीब है और मजदूरी करके गुजर-बसर करता है। उनका कहना है कि पुलिस प्रशासन को तत्काल आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करनी चाहिए और वसूले गए रुपये लौटाने की कार्रवाई करनी चाहिए। फिलहाल, यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link

Related Post