सलोन, रायबरेली। सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में योग शिविर आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में विवेक कुमार मौर्य, जिला प्रभारी युवा भारत रायबरेली द्वारा सम्पन्न कराया गया। शिविर में प्रातःकाल योग, प्राणायाम, विभिन्न आसन और योग से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

विवेक मौर्य ने कहा कि आज के युवाओं में मद्यपान और नशे की प्रवृत्ति बढ़ रही है, जिससे उनके स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ता है। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने और स्वस्थ जीवन अपनाने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही उन्होंने स्वदेशी निर्मित वस्तुओं के प्रयोग पर जोर दिया, ताकि किसानों और युवाओं को रोजगार के अवसर मिलें।

शिविर के बाद “नशा मुक्त भारत और स्वदेशी भारत” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में युवा पीढ़ी को नशा मुक्त और स्वदेशी भारत की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में स्कूल वार्डेन नीलम वर्मा और प्रतिभा सिंह भी उपस्थित रहे। इस पहल से युवाओं में जागरूकता बढ़ाने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरणा मिली।
कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों और युवाओं में स्वस्थ जीवन, नशा मुक्ति और स्वदेशी उत्पादों के प्रयोग की आदत को बढ़ावा देना था। इसे सफल बनाने में विद्यालय प्रशासन और युवा भारत के अधिकारियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link

