कुशीनगर। जिले के नए पुलिस कप्तान केशव कुमार ने पदभार संभालते ही पशु तस्करी के नाजायज धंधे पर शिकंजा कसने की ठानी है। उन्होंने बिहार सीमा से जुड़े इलाकों का दौरा कर मातहतों को साफ संदेश दे दिया कि अब पहले जैसा खेल नहीं चलेगा। पुलिस और पशु तस्करों की सांठगांठ पर उनकी पैनी नजर रहेगी।
नए कप्तान के सख्त तेवर से नाजायज कमाई में लिप्त पुलिसकर्मियों में खौफ का माहौल है। हाल ही में 25 पुलिसकर्मियों को संदेह के आधार पर लाइनहाजिर किया जा चुका है, जिससे अन्य पुलिसजन भी सतर्क हो गए हैं। कप्तान कुमार ने स्पष्ट कर दिया है कि अपराध और तस्करी में किसी की संलिप्तता पाई गई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।

शनिवार को एसपी केशव कुमार ने तरयासुजान थाना क्षेत्र की बहादुरपुर पुलिस चौकी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश–बिहार सीमा पर स्थित बैरियर और सुरक्षा व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। मातहतों को निर्देश दिया कि सीमा क्षेत्र में अपराध और तस्करी पर हर हाल में प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित किया जाए।

सूत्रों के अनुसार, गोवंशीय मवेशियों की तस्करी में संलिप्त रहे लोगों की कुंडली खंगाली जा रही है। जेल से जमानत पर बाहर आए 44 लोगों को पुलिस कार्यालय में तलब कर सख्त हिदायत दी गई है कि यदि वे इस धंधे में दोबारा पकड़े गए तो बख्शे नहीं जाएंगे।
पुलिस विभाग ने बताया कि प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत गो-तस्करी जैसे संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य पुराने तस्करों की गतिविधियों पर निगरानी रखते हुए पशु तस्करी पर पूरी तरह से रोक लगाना है।
📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link

