November 13, 2025

महंगाई से राहत: अमूल ने 700 से ज्यादा उत्पादों के दाम घटाए, कल से लागू होंगी नई कीमतें

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े डेयरी ब्रांड अमूल (Amul) ने आम जनता को बड़ी राहत देते हुए अपने 700 से ज्यादा उत्पादों की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है. यह फैसला 22 सितंबर 2025 से लागू होगा. इस कटौती के बाद अब घी, मक्खन, पनीर, चीज और आइसक्रीम जैसे रोजमर्रा के इस्तेमाल होने वाले उत्पाद सस्ते मिलेंगे. सबसे बड़ी राहत घी पर दी गई है, जिसकी कीमत 40 रुपये प्रति लीटर तक घटाई गई है.
अमूल ब्रांड का संचालन करने वाली गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) के अनुसार, यह फैसला जीएसटी दरों में कटौती का सीधा फायदा ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए लिया गया है.


प्रमुख उत्पादों की नई कीमतें

घी: अब ₹610 प्रति लीटर (पहले ₹650)बटर (100 ग्राम): अब ₹58 (पहले ₹62) प्रोसेस्ड चीज ब्लॉक (1 किलो): अब ₹545 (पहले ₹575) फ्रोजन पनीर (200 ग्राम): अब ₹95 (पहले ₹99)
इसके अलावा, दूध, चॉकलेट, बेकरी रेंज और फ्रोजन स्नैक्स समेत कई अन्य प्रोडक्ट्स पर भी नई कीमतें लागू होंगी.

बाजार और किसानों को फायदा


अमूल का मानना है कि इस मूल्य कटौती से मक्खन और चीज जैसे उत्पादों की मांग बढ़ेगी, जिससे बिक्री और कारोबार में तेजी आएगी. कंपनी को उम्मीद है कि उत्पादों की मांग बढ़ने से अंततः 36 लाख किसानों की आय भी बढ़ेगी, जो इस सहकारी संगठन का हिस्सा हैं. पिछले वित्तीय वर्ष में अमूल ब्रांड का टर्नओवर लगभग ₹90,000 करोड़ तक पहुंच गया था.
गौरतलब है कि इससे पहले मदर डेयरी ने भी 22 सितंबर से अपने उत्पादों की कीमतें घटाने की घोषणा की थी.

Related Post