GLOBE

STF की जांच पूरी: LDA के 149 भूखंडों में बड़े खेल का खुलासा संभव

...

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में STF ने लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के 149 भूखंडों की जांच पूरी कर ली है। शासन के निर्देश पर चल रही इस कार्रवाई ने बड़े स्तर पर अनियमितताओं की ओर इशारा किया है। बताया जा रहा है कि छोटे भूखंडों का समायोजन करके बड़े भूखंडों में तब्दील करने का यह पूरा खेल लंबे समय से चल रहा था।

ads

STF को कुल 149 भूखंडों की फाइलें उपलब्ध कराई जानी थीं। इनमें से अब तक 139 फाइलें जांच एजेंसी को मिल चुकी हैं, जबकि 10 फाइलें अभी भी लंबित हैं। सूत्रों का कहना है कि रिपोर्ट तैयार होने के बाद इस मामले में कई बड़े नामों का खुलासा हो सकता है।

जांच का केंद्र बिंदु गोमती नगर क्षेत्र में स्थित वे भूखंड हैं, जिनका समायोजन कथित तौर पर नियमों के खिलाफ जाकर किया गया। जमीन की हेराफेरी में किस स्तर पर मिलीभगत हुई और किसके इशारे पर यह सब हुआ, इसकी पूरी जानकारी STF रिपोर्ट में साफ होगी।

ads

अधिकारियों के अनुसार, भूखंडों के समायोजन में जिन लाभार्थियों को फायदा पहुंचाया गया है, उनकी सूची भी खंगाली जा रही है। इस कार्रवाई से कई ऐसे चेहरे सामने आ सकते हैं जो अब तक पर्दे के पीछे रहे हैं। फिलहाल शासन को STF से विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है।

रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में कानूनी कार्रवाई और जिम्मेदारों की जवाबदेही तय होने की संभावना है। प्रशासन ने भी स्पष्ट संकेत दिया है कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link

Exit mobile version