कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका आकांक्षा उर्फ माही की हत्या कर शव को सूटकेस में भरकर ठिकाने लगाया। इतना ही नहीं, हत्या के बाद आरोपी ने शव के साथ सेल्फी भी ली। पुलिस ने दो महीने बाद इस सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है।
डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी के अनुसार, मृतका की मां विजयश्री ने 8 अगस्त को हनुमंत विहार थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच में पता चला कि आकांक्षा एक रेस्टोरेंट में काम करने के साथ पढ़ाई भी कर रही थी। इसी दौरान उसकी इंस्टाग्राम पर मुलाकात सूरज कुमार से हुई, जो फतेहपुर के हरिखेड़ा बिंदकी का रहने वाला है। दोनों रेस्टोरेंट में साथ काम करने लगे और लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे।

पुलिस पूछताछ में सूरज कुमार ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने बताया कि उसकी एक और गर्लफ्रेंड भी थी। जब दोनों प्रेमिकाओं को इस रिश्ते की जानकारी हुई, तो दूसरी गर्लफ्रेंड के कहने पर उसने माही की हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने शव के साथ सेल्फी खींची और दोस्त की मदद से शव को 100 किलोमीटर दूर बांदा जिले में यमुना नदी में फेंक दिया।
मृतका की मां ने बताया कि 22 जुलाई को जब उन्होंने बेटी को मैसेज किया तो जवाब मिला – “भइया, मैं बाद में बात करूंगी”। उन्हें शक हुआ कि कोई और बेटी का फोन चला रहा है। बाद में पुलिस जांच में सारा मामला उजागर हुआ।

फिलहाल पुलिस ने आरोपी सूरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और उसके दोस्त से भी पूछताछ की जा रही है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग घटना की क्रूरता को लेकर स्तब्ध हैं।
📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link

