November 13, 2025

गैस सिलेंडर से लगी आग, चाय और परचून की दुकान जलकर राख

रायबरेली। गैस सिलेंडर आग दुकान हादसे ने बेहटा चौराहा क्षेत्र में अफरा-तफरी मचा दी। रविवार सुबह करीब 11:30 बजे धन्नीपुर गांव निवासी भास्कर सिंह की चाय-नाश्ते की दुकान में अचानक आग लग गई। घटना के समय ग्राहक दुकान में मौजूद थे। जैसे ही गैस सिलेंडर जलाया गया, पाइप से गैस लीक होकर आग पकड़ ली और चंद मिनटों में दुकान पूरी तरह जल उठी।

तेज लपटें इतनी भयंकर थीं कि पास ही भास्कर के पिता बबलू सिंह की परचून की दुकान भी आग की चपेट में आ गई। ग्राहकों ने भागकर जान बचाई और आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। धुएं और लपटों को देखकर भीड़ इकट्ठा हो गई।

घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक दोनों दुकानों में रखा परचून का सामान, नगदी, करीब 20 हजार रुपये का मोबाइल, फर्नीचर और अन्य सामग्री जलकर राख हो गई। अनुमान के मुताबिक कुल नुकसान करीब डेढ़ लाख रुपये का हुआ है।

पीड़ित भास्कर ने बताया कि मात्र एक माह पहले 31 जुलाई को दुकान में चोरी हुई थी और अब आग से भारी नुकसान हो गया है। लगातार दो हादसों ने परिवार की आर्थिक स्थिति पर बड़ा असर डाला है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार की मदद करने की मांग की है। घटना के बाद क्षेत्र में दुकानदारी करने वाले अन्य व्यापारी भी सतर्क हो गए हैं।

📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link

Related Post