बहराइच। बहराइच बच्चियां डूबीं हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। शनिवार शाम मसीहाबाद के कोड़री गांव में एक ही परिवार की तीन बच्चियां पानी से भरे गड्ढे में डूब गईं। चित्तौरा क्षेत्र में पुल निर्माण के लिए जेसीबी से खोदे गए गहरे गड्ढे में बारिश का पानी भरा हुआ था। खेल-खेल में तीनों बच्चियां वहां पहुंचीं और पानी में गिरने से उनकी जान चली गई।
मृत बच्चियों में सुरेश कुमार निषाद की बेटी प्रियांशी (7), उनके भाई ननके की बेटी लक्ष्मी (7) और भाई मायाराम की बेटी दिव्या (7) शामिल थीं। परिजनों ने बताया कि सभी बच्चियां घर से खेलने निकली थीं। जब देर तक वापस नहीं लौटीं तो खोजबीन की गई। इसी दौरान पता चला कि वे गड्ढे में डूब गई हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना के वक्त करीब एक दर्जन बच्चे गड्ढे में नहा रहे थे। इसी दौरान तीनों बहनें भी वहां पहुंच गईं और पानी में फंसकर डूब गईं। बच्चों ने शोर मचाकर लोगों को जानकारी दी। ग्रामीण दौड़े और पुलिस को भी खबर दी गई। पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से बच्चियों को बाहर निकाला गया और मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पाकर सदर विधायक के प्रतिनिधि अशोक जायसवाल, एएसपी सिटी रामानंद कुशवाहा, सीओ सिटी पहुंप सिंह, एसडीएम सदर पूजा चौधरी और नगर मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
एसडीएम पूजा चौधरी ने कहा कि हादसा बेहद दुखद है। तीनों बच्चियों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। परिवार को सरकारी मदद दी जाएगी। वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुल निर्माण के दौरान गहरे गड्ढों को ढंका नहीं गया और सुरक्षा इंतजाम भी नहीं किए गए थे, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।
एक ही परिवार की तीन बच्चियों की मौत से गांव में कोहराम मचा है। घरों में मातम पसरा है और हर कोई इस दर्दनाक हादसे से व्यथित है।
📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link