लखनऊ/भदोही। सेवा पखवाड़ा सफाई कर्मी सम्मान कार्यक्रम के तहत गोपीगंज (भदोही) में शनिवार को विशेष आयोजन हुआ। इसमें नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सफाई कर्मियों का सम्मान और सफाई किट वितरण किया गया।

मंत्री श्री शर्मा ने सफाई कर्मियों को माला पहनाकर सम्मानित किया और कहा कि वे समाज की असली रीढ़ हैं। उनके निरंतर प्रयासों से ही शहर स्वच्छ और स्वस्थ रह पाता है। उन्होंने कहा, “सफाई कर्मियों का सम्मान करना मेरे लिए गर्व की बात है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने में इन कर्मियों की भूमिका अतुलनीय है।”
श्री शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सफाई कर्मियों को समय पर आवश्यक सामग्री, उपकरण और सुरक्षा किट उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा तभी सार्थक होगा जब इसे जनआंदोलन का रूप दिया जाए और हर नागरिक स्वच्छता को अपनी आदत बनाए।

कार्यक्रम में हरिश्याम, हरिशंकर, गुलाम सरवर, रहीम, अशोक और रंजीत सहित कई सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक औराई, जिलाध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और सफाईकर्मी मौजूद रहे।
मंत्री ने कहा कि समाज के लिए स्वच्छता कर्मियों का योगदान हमेशा याद रखा जाएगा और सरकार उनके सम्मान और सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link

