लखनऊ। मड़ियांव पुलिस पीस कमेटी की बैठक आगामी नवरात्र, दशहरा और दीपावली त्योहारों को लेकर थाना परिसर में आयोजित हुई। बैठक का नेतृत्व एसीपी अलीगंज ऋषभ यादव ने किया और अध्यक्षता थाना प्रभारी शिवानंद मिश्रा ने की। उद्देश्य था कि त्योहारों का आयोजन शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो।

थाना प्रभारी शिवानंद मिश्रा ने नागरिकों से अपील की कि वे प्रशासन का सहयोग करें और किसी भी अफवाह या विवाद से बचें। उन्होंने कहा कि शासन के दिशा-निर्देशों का पालन करना सभी की जिम्मेदारी है। त्योहारों को मिलजुल कर शांतिपूर्ण ढंग से मनाना ही क्षेत्र की असली ताकत है।

इस मौके पर अज़ीज़ नगर चौकी प्रभारी भूपेंद्र सिंह, रामलीला चौकी प्रभारी नितिन तालियान, राम राम बैंक चौकी प्रभारी अखिलेश कुमार सिंह, फैजुल्लागंज चौकी प्रभारी सतेन्द्र प्रताप सिंह, घैला चौकी प्रभारी अमित शाहू और केशव नगर चौकी प्रभारी अशोक कुमार सिंह भी मौजूद रहे।
एसीपी ऋषभ यादव ने कहा कि क्षेत्र की जनता हर वर्ष की तरह इस बार भी पुलिस का भरपूर सहयोग करेगी। उन्होंने सभी नागरिकों से आपसी भाईचारा और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की। साथ ही चेतावनी दी कि शांति भंग करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई और स्थानीय नागरिकों ने पुलिस प्रशासन को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया। अधिकारियों का कहना है कि नागरिकों और पुलिस के बीच तालमेल ही त्योहारों की सफलता की कुंजी है।
📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link

