November 13, 2025

रायबरेली मुठभेड़: गल्ला व्यापारी हत्याकांड का खुलासा, आरोपी धराया

लालगंज बाईपास मार्ग 6 साल बाद शुरू, यातायात सुगम हुआ
...

रायबरेली के खीरों थाना क्षेत्र में गल्ला व्यापारी की हत्या के मामले में गल्ला व्यापारी हत्या की गुत्थी आखिरकार सुलझ गई। सोमवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल हो गया और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में रायबरेली पुलिस और सर्विलांस टीम की यह बड़ी सफलता मानी जा रही है।

पुलिस की टीम ने खीरों क्षेत्र स्थित गंगा एक्सप्रेसवे पुल के पास दबिश दी थी, जहां मुठभेड़ के दौरान आरोपी रमेश वर्मा को पकड़ा गया। वह रायपुर ऐकौनी गांव का निवासी है और बीते एक माह से फरार चल रहा था। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली उसके दोनों पैरों में लगी। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई रायबरेली पुलिस की अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति का हिस्सा है।

इस सनसनीखेज हत्याकांड में गल्ला व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जबकि उसकी पत्नी भी हमले में गंभीर रूप से घायल हो गई थी। इस वारदात ने जिले में भारी तनाव और आक्रोश पैदा कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने जांच तेज की और सीसीटीवी, मोबाइल सर्विलांस और खुफिया सूचना के आधार पर आरोपियों की घेराबंदी शुरू की।

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुठभेड़ में पकड़ा गया आरोपी वारदात में मुख्य भूमिका निभा चुका है। वहीं, इस घटना में शामिल अन्य अपराधी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की कई टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में सघन कांबिंग कर रही हैं। एएसपी का कहना है कि बाकी अपराधी भी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

रायबरेली पुलिस ने यह संदेश स्पष्ट कर दिया है कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। अब जवाब उन्हें बंदूक की भाषा में मिलेगा। जिले में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं पर पुलिस की यह सख्त कार्रवाई स्थानीय लोगों के बीच विश्वास बहाल करने की दिशा में अहम मानी जा रही है।

📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link

Related Post