GLOBE

बलरामपुर में धर्मांतरण आरोपी छांगुर उर्फ जमालुद्दीन की कोठी पर चला बुलडोजर, पुलिस ने ताला काटकर की कार्रवाई।

बलरामपुर में धर्मांतरण आरोपी छांगुर उर्फ जमालुद्दीन की कोठी पर चला बुलडोजर, पुलिस ने ताला काटकर की कार्रवाई।

बलरामपुर।
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में धर्मांतरण आरोपी कार्रवाई को लेकर मंगलवार सुबह बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई हुई। राष्ट्रविरोधी गतिविधियों और जबरन धर्मांतरण के मास्टरमाइंड जमालुद्दीन उर्फ छांगुर की मधुपुर स्थित आलीशान कोठी पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में सुबह 10:30 बजे ध्वस्तीकरण शुरू हुआ।

इससे पहले सुबह 9:00 बजे अधिकारी व फोर्स मौके पर पहुंचे। कोठी का गेट बंद था और ताला लगा था, जिसे गैस कटर से काटकर टीम अंदर दाखिल हुई। इसके बाद कार्रवाई तेज कर दी गई। छांगुर की कोठी के गेट के दाएं हिस्से में रह रहे लोगों को बाहर निकाला गया और फिर इमारत गिराने की प्रक्रिया शुरू हुई।

लोगों की भीड़ मौके पर जुटने लगी, कुछ ने विरोध भी जताया। सोमवार शाम को ही पुलिस टीम ने गेट पर बेदखली का नोटिस चस्पा कर दिया था। तहसील प्रशासन ने सात दिन में अतिक्रमण न हटाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी थी।

प्रशासनिक टीम ने बताया कि छांगुर के खिलाफ राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के पुख्ता प्रमाण मिले हैं। उसकी बहू साबिरा ने प्रशासनिक कार्रवाई पर आपत्ति जताई और बच्चों के डरे होने की बात कही, जिसे पुलिस ने मनगढ़ंत करार दिया।

यूएई नेटवर्क की जांच में एटीएस जुटी
छांगुर के करीबी नवीन और नीतू रोहरा की यूएई यात्राओं की जांच एटीएस कर रही है। दोनों ने 19-19 बार यूएई की यात्राएं की थीं, जबकि पति-पत्नी होते हुए केवल एक बार साथ गए। जांच में पता चला कि इनका धर्मांतरण दुबई के अल फारुख उमर बिन कताब सेंटर में 2015 में हुआ था, जिसे दुबई सरकार द्वारा प्रमाणित किया गया था।

शक है कि गिरोह ने पासपोर्ट भी फर्जी नामों से बनवाए। ATS को आशंका है कि यह गिरोह खाड़ी देशों से संचालित हो रहा था और धर्मांतरण का एक बड़ा रैकेट चला रहा था, जो कई राज्यों में सक्रिय था।

सीएम योगी का सख्त संदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “हमारी सरकार बहन-बेटियों की सुरक्षा और गरिमा के प्रति पूर्ण प्रतिबद्ध है। आरोपी की गतिविधियां केवल समाजविरोधी नहीं, बल्कि राष्ट्रविरोधी भी हैं। पूरे गिरोह की संपत्तियां जब्त की जाएंगी।”

उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा, “उत्तर प्रदेश में सौहार्द और कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की छूट किसी को नहीं दी जाएगी। अपराधियों को कानून के तहत ऐसी सजा दी जाएगी, जो समाज के लिए मिसाल बने।”

📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link

Exit mobile version