Site icon GLOBE

अवध बार चुनाव का बिग एलान, 29 जुलाई को होगी वोटिंग

...

लखनऊ। लखनऊ हाईकोर्ट बेंच से जुड़ी अवध बार एसोसिएशन चुनाव प्रक्रिया का एलान कर दिया गया है। इस बार चुनाव की निगरानी और निष्पक्ष संचालन के लिए एक नई चुनाव समिति गठित की गई है। समिति ने चुनाव कार्यक्रम घोषित करते हुए बताया कि नामांकन प्रक्रिया 14 और 15 जुलाई को संपन्न होगी।

अधिकारिक जानकारी के अनुसार, नामांकन पत्रों की जांच 16 जुलाई को की जाएगी, जबकि उम्मीदवार 17 जुलाई तक नाम वापस ले सकते हैं। समिति द्वारा 18 जुलाई को अंतिम सूची जारी की जाएगी, जिसमें चुनाव मैदान में बचे प्रत्याशियों के नाम शामिल होंगे।

मतदान 29 जुलाई को होगा और वोटों की गिनती 30 जुलाई को की जाएगी। उसी दिन चुनाव परिणामों की घोषणा भी की जाएगी। अवध बार चुनाव हमेशा से वकील समाज में उत्सुकता का विषय रहे हैं और इस बार भी बड़ी संख्या में अधिवक्ता भागीदारी करेंगे।

नई चुनाव समिति को पूरी पारदर्शिता के साथ प्रक्रिया पूरी करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रत्याशियों की ओर से प्रचार-प्रसार की तैयारी शुरू हो गई है और अधिवक्ताओं के बीच हलचल तेज हो गई है।

बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर वकील समुदाय में खासा उत्साह है। प्रत्याशियों ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है, वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता भी समीकरण साधने में जुट गए हैं।

📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link

Exit mobile version