August 24, 2025

आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मृति पार्क निर्माण का भूमि पूजन, लगेगी 10 फीट आदमकद प्रतिमा

आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मृति पार्क में लगेगी 10 फीट ऊंची आदमकद प्रतिमा

रायबरेली। आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मृति पार्क के निर्माण और उनके 10 फीट ऊंची आदमकद प्रतिमा स्थापना के लिए मंगलवार को राजघाट पर भूमि पूजन किया गया। अमेठी के सांसद एवं कांग्रेस नेता के.एल. शर्मा ने वैदिक रीति से पूजा कर इस ऐतिहासिक कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी हिंदी भाषा के ऐसे पुरोधा थे, जिन्होंने भाषा को जनजागरण और राष्ट्रनिर्माण से जोड़ा।

ads

उन्होंने कहा कि हिंदी गद्य को दिशा देने और खड़ी बोली में साहित्यिक प्रतिष्ठा स्थापित करने का श्रेय आचार्य द्विवेदी को ही जाता है। दौलतपुर जैसे छोटे गांव से निकलकर उन्होंने समूचे हिंदी साहित्य को एक नई दिशा दी, जो आज भी प्रेरणादायक है। सांसद शर्मा ने कहा कि स्मृति पार्क और आदमकद प्रतिमा की स्थापना, केवल रायबरेली ही नहीं, बल्कि समूचे देश के लिए गौरव का विषय है।

👉 Read it also : अधिवक्ता परिषद की बैठक में बाराबंकी से प्रतिनिधित्व, सुल्तानपुर में जुटेंगे प्रांतीय पदाधिकारी

नगर पालिका परिषद और आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी राष्ट्रीय स्मारक समिति के संयुक्त प्रयास से बनने जा रहे इस स्मृति पार्क की लागत ₹15.30 लाख निर्धारित की गई है। नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर ने जानकारी दी कि बुधवार से निर्माण कार्य तेजी से शुरू किया जाएगा। पार्क में आचार्य द्विवेदी की 10 फीट ऊंची आदमकद प्रतिमा जनसहयोग से स्थापित की जाएगी, जो उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाएगी।

भूमि पूजन के दौरान सांसद शर्मा ने उत्तर प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। उन्होंने खीरों क्षेत्र में गल्ला व्यापारी की हत्या को चिंताजनक बताते हुए कहा कि योगी सरकार अपराध नियंत्रण में असफल हो रही है। उन्होंने इस जघन्य हत्या की निष्पक्ष जांच और दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। वहीं शिक्षा व्यवस्था पर भी टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि स्कूल खुलने के बावजूद बच्चों की उपस्थिति नहीं बढ़ना सरकार की विफलता का प्रमाण है।

इस मौके पर समिति अध्यक्ष विनोद कुमार शुक्ला, संयोजक गौरव अवस्थी, महामंत्री अनिल मिश्र, ओलंपियन पद्मश्री सुधा सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण श्रीवास्तव दीपू, वरिष्ठ पत्रकार पुलक त्रिपाठी, शिक्षाविद व समाजसेवीगण सहित बड़ी संख्या में साहित्यप्रेमी उपस्थित रहे। यह स्मृति पार्क हिंदी साहित्य के गौरव आचार्य द्विवेदी को समर्पित एक स्थायी प्रतीक होगा, जो उनके योगदान को जनमानस में जीवित रखेगा।

📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link

Related Post