रायबरेली के सलोन कस्बे में स्थित अजंता अस्पताल में एक महिला की डिलीवरी के बाद मौत हो जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। अजंता अस्पताल लापरवाही को लेकर परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन और स्टाफ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतक महिला के परिजनों ने बताया कि इलाज के दौरान डॉक्टरों ने लापरवाही बरती, जिससे महिला की जान चली गई। वहीं नवजात की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे रायबरेली स्थित एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया और शव को गेट के सामने रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। अस्पताल संचालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
घटना मंगलवार 24 जून की दोपहर की है, जब सलोन कोतवाली क्षेत्र के ललापुर मजरे वीरभानपुर निवासी शिवशंकर की पत्नी अर्चना वर्मा को प्रसव पीड़ा शुरू हुई। परिजनों ने आशा बहू को सूचना दी, जिसके बाद आशा बहू महिला को करहिया सेंटर ले गई। यहां डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर करने की सलाह दी। लेकिन आरोप है कि कमीशन के लालच में आशा बहू महिला को अजंता अस्पताल ले गई, जो कि निजी अस्पताल है और सलोन कस्बे के लालापुर नहर पर स्थित है।
डॉक्टरों ने महिला को भर्ती कर लिया और ऑपरेशन से डिलीवरी की, जिसमें लड़का पैदा हुआ। लेकिन डिलीवरी के कुछ ही देर बाद महिला और नवजात दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी। महिला की हालत गंभीर होने पर परिजन उसे अन्य निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि महिला को मृत अवस्था में ही रेफर कर दिया गया था।
इस घटना के बाद आक्रोशित परिजन अजंता अस्पताल पहुंचे और अस्पताल के बाहर शव रखकर प्रदर्शन करने लगे। परिजनों ने आरोप लगाया कि आशा बहू ने कमीशन के चक्कर में सरकारी अस्पताल न ले जाकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जिससे महिला की जान गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाने की कोशिश की, लेकिन परिजन दोषियों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। मौके पर सीएचसी अधीक्षक डॉ. अमित सिंह भी पहुंचे। उन्होंने बताया कि जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस दुखद घटना ने क्षेत्र में चिकित्सा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जब सरकारी अस्पतालों में सुविधाएं हैं, तो निजी अस्पतालों में कमीशन के लिए मरीज भेजना आमजन की जान से खिलवाड़ जैसा है।
📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link