August 1, 2025

मुख्यमंत्री से मुलाकात में शिक्षकों की पुरानी पेंशन पर बनी सहमति?

...

बहराइच। पुरानी पेंशन योजना की मांग को लेकर शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (उत्तर प्रदेश) के प्रदेश संगठन मंत्री महेंद्र कुमार ने किया। उन्होंने मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचकर एक अनुरोध पत्र सौंपा, जिसमें विशिष्ट बीटीसी 2004 विज्ञापन के तहत चयनित लगभग 46,189 शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना (OPS) का लाभ देने की मांग की गई।

महेंद्र कुमार ने मुख्यमंत्री से कहा कि 2005 के पूर्व चयनित प्रदेश के समस्त शिक्षक व कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना के पात्र घोषित हो चुके हैं, लेकिन प्राथमिक संवर्ग के शिक्षकों को अब तक इस योजना में शामिल नहीं किया गया है। इससे इन शिक्षकों में असंतोष और निराशा का माहौल बना हुआ है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि इस स्थिति में शीघ्र समाधान लाना आवश्यक है,

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि यह प्रकरण उनके संज्ञान में है और राज्य सरकार इस पर कार्य कर रही है। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि प्राथमिक शिक्षकों को भी OPS योजना का लाभ जल्द दिया जाएगा। इस आश्वासन के बाद शिक्षकों में उम्मीद की किरण जागी है।

मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल में उच्च शिक्षा उत्तर मध्य क्षेत्र के प्रमुख प्रोफेसर उदयन और तकनीकी संवर्ग के स्वदेश सिंह भी मौजूद रहे। दोनों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा और समाधान की मांग की।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जनपद बहराइच अध्यक्ष आनंद मोहन मिश्र ने मुख्यमंत्री से हुई इस बातचीत को सकारात्मक करार दिया। उन्होंने कहा कि यह शिक्षक हित में बड़ी पहल है और संगठन भविष्य में भी शिक्षकों के अधिकारों के लिए संघर्ष करता रहेगा।

📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link

Related Post