August 12, 2025

गर्मी लू मौत: हरदोई में वृद्ध की सड़क पर हुई मौत

...

हरदोई में भीषण गर्मी और लू का कहर लगातार जानलेवा होता जा रहा है। लू और धूप प्रकोप के बीच मंगलवार को एक 60 वर्षीय वृद्ध की सड़क पर ही मौत हो गई। यह दुखद घटना थाना बेहटा गोकुल क्षेत्र के टोंडरपुर गांव के पास घटी। मृतक की पहचान मेवाराम पुत्र बहादुर निवासी ग्राम मोहिउद्दीनपुर के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, मेवाराम मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे टोंडरपुर स्थित गुड़हेरा तालाब पर भसींडे (मिट्टी के टुकड़े) खोदने गए थे। वहां से लौटते समय दोपहर की तपती धूप और लू के चलते वह अचानक रास्ते में गिर पड़े। यह स्थान टोंडरपुर-सलेमपुर मार्ग से महज 200 मीटर की दूरी पर था। राहगीरों ने उन्हें अचेत अवस्था में देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी।

👉 Read it also : http://“जय सियाराम” से गूंज उठा पयागपुर, जेठ माह के अंतिम मंगलवार पर भक्ति का उत्साह

सूचना मिलते ही थाना बेहटा गोकुल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी प्रेमपाल के अनुसार, प्रथम दृष्टया यह मामला कुदरती मौत का प्रतीत हो रहा है। भीषण गर्मी और लू के चलते इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं।

बुजुर्ग मेवाराम के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, जिससे मृत्यु के वास्तविक कारण की पुष्टि हो सके। गांव में इस ह्रदयविदारक घटना से शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने शासन से मांग की है कि ऐसे हालात में खेत व तालाब में मजदूरी करने वालों को राहत दी जाए।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में इन दिनों तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच चुका है। लगातार चल रही गर्म हवाएं (लू) आम जनजीवन को प्रभावित कर रही हैं। वृद्ध, बच्चे और मजदूर वर्ग विशेष रूप से इसकी चपेट में आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने भी दोपहर में बाहर न निकलने की सलाह दी है।

📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link

Related Post