July 23, 2025

दो नेपाली युवक स्मैक के साथ गिरफ्तार, बाइक थी भारतीय नंबर की

रुपईडीहा, बहराइच बॉर्डर पर स्मैक तस्करी गिरफ्तारी का मामला सामने आया है। नेपालगंज की ओर भारतीय नंबर प्लेट वाली बाइक से जाते दो नेपाली युवकों को नेपाल पुलिस ने धर दबोचा है। इनके पास से 50 ग्राम से अधिक स्मैक बरामद हुई है। घटना ने भारत-नेपाल सीमा पर नशे की तस्करी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

बांके जिले के डीएसपी व नेपाल पुलिस प्रवक्ता दीपक पातली के अनुसार, मंगलवार की शाम करीब 7 बजे नेपालगंज के जमुनहा क्षेत्र में पुलिस गश्त कर रही थी। उसी दौरान एक संदिग्ध बाइक को रोका गया, जो भारतीय नंबर प्लेट वाली थी। शक के आधार पर बाइक सवार दो युवकों की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उनके पास से कुल 50 ग्राम 180 मिलीग्राम स्मैक बरामद की गई।

आरोपियों की पहचान नेपालगंज उप-महानगरपालिका वार्ड नंबर 21 निवासी 22 वर्षीय अब्दुल करीम खान और 18 वर्षीय बाबू बेहना के रूप में हुई है। दोनों आरोपी बाइक के साथ बांके जिला पुलिस कार्यालय, नेपालगंज भेज दिए गए हैं, जहां उनसे पूछताछ जारी है। डीएसपी ने बताया कि जब्त की गई बाइक के दस्तावेज भारत के बहराइच जनपद के सलारगंज मोहल्ले के रहने वाले एक व्यक्ति के नाम पर हैं।

यह मामला दर्शाता है कि नशे की तस्करी के लिए सीमाई इलाकों का दुरुपयोग किस तरह किया जा रहा है। विशेष बात यह है कि आरोपियों ने भारतीय नंबर प्लेट की बाइक का प्रयोग कर बॉर्डर क्रॉस करने का प्रयास किया। इससे स्पष्ट है कि सीमा पार से जुड़ा यह नेटवर्क सुव्यवस्थित और सुनियोजित है।

नेपाल और भारत के बीच खुली सीमा होने के कारण स्मैक तस्करी गिरफ्तारी जैसी घटनाएं चिंताजनक बनती जा रही हैं। दोनों देशों की पुलिस को संयुक्त कार्यवाही को और मजबूत करना होगा ताकि इस तरह की आपराधिक गतिविधियों पर काबू पाया जा सके। साथ ही, सीमाई क्षेत्रों में लगातार निगरानी और सूचनातंत्र को भी मजबूत करने की आवश्यकता है।

📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link

Related Post