चित्रकूट, उत्तर प्रदेश। मऊ थाना क्षेत्र में बुधवार को धारदार हथियार से हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई। चिल्ला पुरवा के पास स्थित एक नलकूप पर अकेली रह रही 55 वर्षीय महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस जघन्य वारदात ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
घटना सुहेल बराछी गांव निवासी लल्लू निषाद के निजी नलकूप पर हुई, जो गांव से करीब दो किलोमीटर दूर खेतों में स्थित है। यहां बने दो कमरों में से एक पक्का और दूसरा कच्चा है। लल्लू अपनी पत्नी रानी देवी के साथ यहीं रहते थे, जबकि परिवार के अन्य सदस्य गांव के मकान में ही रहते हैं। बुधवार सुबह रानी देवी अकेली थीं, बाकी लोग गांव लौट गए थे।
दोपहर करीब एक बजे उनकी बड़ी बहू सरिता खाना देने आई, खाना खिलाने के बाद वह वापस चली गई। लेकिन शाम पांच बजे जब सरिता दोबारा नलकूप पहुंची तो वहां का दृश्य देखकर सन्न रह गई। रानी देवी खून से लथपथ चारपाई के पास जमीन पर मृत पड़ी थीं। उन्होंने तुरंत शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग और परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी गई और अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया।

रानी देवी के सिर, आंख और गले पर धारदार हथियार से कई बार वार किया गया था, जिससे यह स्पष्ट है कि हत्या बेहद क्रूरता से की गई। मौके पर संघर्ष के कोई खास निशान नहीं मिले, जिससे आशंका जताई जा रही है कि हमलावर पहले से परिचित हो सकता है या उसने रानी देवी को अचानक निशाना बनाया हो।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है ताकि साक्ष्य एकत्र किए जा सकें।
स्थानीय लोगों के अनुसार, नलकूप पर कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी और आसपास काफी सूनसान इलाका है। यही कारण है कि दिनदहाड़े यह अपराध आसानी से अंजाम दे दिया गया। परिजनों ने किसी रंजिश की संभावना से इनकार नहीं किया है, वहीं पुलिस हर पहलु से जांच कर रही है।
वर्तमान में मऊ थाना पुलिस ग्रामीणों और परिजनों से पूछताछ कर रही है। सीसीटीवी कैमरे न होने की वजह से जांच में थोड़ी मुश्किल आ रही है, लेकिन पुलिस ने जल्द ही हत्यारे तक पहुंचने का दावा किया है।
📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link