GLOBE

नपं बोर्ड बैठक से 8 सभासद नदारद, उठाए विकास में ठहराव के सवाल

Payagpur नगर पंचायत बहिष्कार को लेकर 8 सभासदों ने जताई नाराजगी, विकास कार्य ठप होने का आरोप।

पयागपुर (बहराइच)। आदर्श नगर पंचायत बोर्ड की शनिवार को हुई बैठक उस वक्त चर्चा का विषय बन गई जब नगर पंचायत बहिष्कार को लेकर आठ सभासद बैठक से अनुपस्थित रहे। इन सभासदों ने विकास कार्यों की धीमी गति और सफाई व्यवस्था की बदहाली को लेकर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि जब तक ठोस कार्यवाही नहीं होती, वे बैठक में शामिल नहीं होंगे।

नगर पंचायत अध्यक्ष बालेंद्र श्रीवास्तव को भेजे गए पत्र में आठों सभासदों ने साफ कहा है कि पयागपुर की जनता को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। इस वजह से वे बोर्ड बैठक का बहिष्कार कर रहे हैं। पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में मुकेश शर्मा, ज्योति सरोज, सविता सिंह, रमन सिंह, शिवेंद्र विक्रम सिंह, निशा तिवारी, सुनीता देवी और जागेश मिश्रा शामिल हैं।

सभासदों ने आरोप लगाया कि नगर में साफ-सफाई, जल निकासी, सड़क मरम्मत और स्ट्रीट लाइट जैसे जरूरी मुद्दों पर महीनों से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। उनका कहना है कि उन्होंने कई बार जनसमस्याओं की ओर ध्यान दिलाया, लेकिन कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके चलते जनता में नाराजगी बढ़ती जा रही है और उनके प्रतिनिधित्व पर भी सवाल उठ रहे हैं।

उधर, नगर पंचायत अध्यक्ष बालेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि बोर्ड की सामान्य बैठक शांतिपूर्वक संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि उन्हें किसी भी सभासद की ओर से बहिष्कार संबंधित पत्र नहीं मिला है। अध्यक्ष ने यह भी बताया कि विकास कार्यों की योजनाएं प्रक्रिया में हैं और जल्द ही जमीन पर दिखेंगी।

सभासदों का यह सामूहिक निर्णय स्थानीय राजनीति में हलचल पैदा कर सकता है। इससे यह भी संकेत मिलता है कि नगर पंचायत में प्रशासनिक और जनप्रतिनिधियों के बीच समन्वय की कमी है। ऐसे में यदि मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो यह बहिष्कार आगे लंबा खिंच सकता है।

विकास कार्यों में ठहराव के कारण क्षेत्रीय जनता भी परेशान है। कई वार्डों से नालियों के ओवरफ्लो, सड़क जर्जरता और नियमित सफाई न होने की शिकायतें सामने आई हैं। सभासदों का यह कहना है कि वे जनता के हितों से समझौता नहीं कर सकते, और जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होगा, वे बोर्ड बैठकों में हिस्सा नहीं लेंगे।

📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link

Exit mobile version