July 10, 2025

केडीसी में तीन अंशकालिक शिक्षक सम्मानित, समर्पित सेवा को मिली सराहना

केडीसी बहराइच में अंशकालिक शिक्षकों को सम्मान, समर्पण और कर्मठता की हुई सराहना

बहराइच। केडीसी अंशकालिक शिक्षक सम्मान कार्यक्रम में तीन अंशकालिक शिक्षकों को उनकी सेवाओं के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। शिक्षा सत्र के समापन पर आयोजित इस कार्यक्रम में अंशकालिक शिक्षक संघ ने कर्मठता और समर्पण भाव से कार्य कर रहे शिक्षकों को सम्मानित कर प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम का आयोजन केडीसी (कृष्णा देवी गर्ल्स डिग्री कॉलेज) परिसर में हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. आनंद श्रीवास्तव उपस्थित रहे, जबकि अध्यक्षता राजनीतिशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर राघवेंद्र प्रताप सिंह ने की। कार्यक्रम संयोजक डॉ. सत्यभूषण सिंह ने पूरे आयोजन को गरिमामयी और शिक्षाप्रद बताया।

सम्मान प्राप्त करने वाले अंशकालिक शिक्षकों में सविता वर्मा, आकांक्षा रस्तोगी और दिनेश कुमार शुक्ल का नाम प्रमुख रहा। इन शिक्षकों को उनकी शिक्षा क्षेत्र में निष्ठा, विद्यार्थियों के प्रति उत्तरदायित्व और शिक्षण गुणवत्ता के आधार पर चुना गया। संघ के अध्यक्ष डॉ. आनंद श्रीवास्तव ने कहा कि अंशकालिक शिक्षक भी संस्था की रीढ़ होते हैं और वे सीमित संसाधनों में भी उत्कृष्ट योगदान देते हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों और छात्रों ने सम्मानित शिक्षकों के योगदान की सराहना की। प्रो. राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि समर्पित शिक्षकों की प्रेरणा से ही छात्रों में अनुशासन और अध्ययन के प्रति रुचि जागृत होती है।

इस अवसर पर आनंद कुमार पांडेय, राहुल शर्मा, शालिनी सिंह सहित अनेक शिक्षकगण एवं विद्यार्थी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने शिक्षकों की सराहना करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link

Related Post

Let's chat on WhatsApp
Globe Vista

How can I help you? :)

14:20