रायपुरवा थाना क्षेत्र के अफीमकोठी चौराहा के पास गुरुवार रात एक व्यापारी मनीष वर्मा पर जानलेवा हमला हुआ। आरोपी दबंगों ने पहले फायरिंग की, जब मनीष बाल-बाल बच गए, तो उन्हें बाइक से खींचकर चापड़ से हमला किया। हमले का उद्देश्य व्यापारी की हत्या करना था, और ताबड़तोड़ वार करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल मनीष को पुलिस ने घटनास्थल से उठाकर मेडिकल जांच के लिए भेजा और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मनीष वर्मा, जो शक्कर मिल खलवा इलाके के निवासी हैं और स्वरूप नगर में अपने रेस्टोरेंट का निर्माण करवा रहे हैं, गुरुवार शाम अपने 5 साल के बेटे चिराग की तबियत खराब होने पर उसे डॉक्टर को दिखाने निकले थे। मनीष के साथ उनके बड़े बेटे अहम भी थे। जब वे डॉक्टर से घर लौट रहे थे, तभी लाल फाटक के पास टमटम यादव, मोटू यादव, प्रकाश यादव और उनके साथ अन्य तीन-चार अज्ञात व्यक्तियों ने मनीष को घेर लिया।

पहले उन्होंने मनीष पर गोली चलाई, लेकिन वह बच गए। इसके बाद दबंगों ने मनीष को बाइक से गिराकर चापड़ से उन पर हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। किसी तरह मनीष ने बच्चों के साथ भागकर पास के होटल में शरण ली। राहगीरों की मदद से पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद रायपुरवा पुलिस मौके पर पहुंची।
Read it Also:- देवा महोत्सव का डीएम की पत्नी ने किया उद्घाटन, उड़ाए शांति के प्रतीक कबूतर
रायपुरवा थाना प्रभारी संतोष कुमार गौड़ ने बताया कि यह हमला पुरानी रंजिश का नतीजा है। मनीष वर्मा ने पहले भी टमटम यादव, मोटू यादव और प्रकाश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। हमलावरों ने मनीष को धमकाते हुए कहा कि “अब हत्या करके जेल जाना ही अच्छा रहेगा,” जिससे उनकी आपराधिक मानसिकता का पता चलता है। आरोपियों ने हमला करते समय मनीष की चेन भी लूट ली।
पुलिस ने मनीष वर्मा की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास और अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

