August 12, 2025

भीषण गर्मी में खराब पड़ा सरकारी इंडिया मार्का हैण्डपम्प।

कस्बे के बाँकेगंज रोड स्थित चौराहे के पास लगा हैण्डपम्प पिछले एक महीने में 20 दिन रहा खराब।

पिछले पांच दिन पहले ही सही हुआ था हैण्डपम्प, सोमवार को फिर हुआ खराब।

गर्मी में प्यास से व्याकुल राहगीर पानी पीने को भटक रहे इधर उधर।

कस्बे की बाजार में नही है दूसरा कोई सरकारी हैण्डपम्प।

एक ही हैण्डपम्प है व्यापारियों और राहगीरों की प्यास मिटाने का सहारा।

जिम्मेदारों को जानकारी होने के बाबजूद भी नहीं दिया जा रहा ध्यान।

Related Post